Skip to main content

श्री कृष्ण के भक्त की अनमोल कहानी | आस्था और कृपा की प्रेरणास्त्रोत

"आपके अद्वितीय भक्ति कथाओं के साथ, हम प्रस्तुत करते हैं: 'भगवान की भक्ति की कहानियाँ: सरलता से भक्ति का मार्ग'।"


 ब्राह्मणाः क्षत्रिया वैश्याः शूद्राश्वान्येऽस्त्यजास्तथा ।

 हरिभक्ति प्रपन्ना ये ते कृतार्था न संशयः ॥

 हरेरभक्तो विप्रोऽपि विज्ञेयः श्वपचाधिकः ।

 हरिभक्तः श्वपाकोऽपि विज्ञेयो ब्राह्मणाधिकः ॥

(पद्म० क्रियायोग० अ० २६ )


        अर्थात् 'ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य, शूद्र और जो अन्य अन्त्यज लोग हैं वे भी हरिभक्तिद्वारा भगवान्की शरण होनेसे कृतार्थ हो जाते हैं इसमें संशय नहीं है। यदि ब्राह्मण भी भगवान् के त्रिमुख हो तो उसे भी चाण्डालसे अधिक समझना चाहिये और यदि चाण्डाल भी भगवानका भक्त हो तो उसे भी ब्राह्मणसे अधिक समझना चाहिये ।"

श्री कृष्ण के भक्त की अनमोल कहानी | आस्था और कृपा की प्रेरणास्त्रोत no1helper.in


        द्वापरयुगमें चक्रिक नामक एक भील वनमें रहता था। भील होनेपर भी उसके आचरण बहुत ही उत्तम थे । वह मीठा बोलनेवाला, क्रोध जीतनेवाला, अहिंसापरायण, दयालु, दम्भहीन और माता-पिताकी सेवा करनेवाला था । यद्यपि उसने कभी शास्त्रोंका श्रवण नहीं किया था तथापि उसके हृदयमें भगवान् की भक्तिका आविर्भाव हो गया था। वह सदा हरि, केशव, वासुदेव और जनार्दन आदि नामोंका स्मरण किया करता था । वनमें एक भगवान् हरिकी मूर्ति थी। वह भील वनमें जब कोई सुन्दर फल देखता तो पहले उसे मुँहमें लेकर चखता, फल मीठा न होता तो उसे स्वयं खा लेता और यदि बहुत मधुर और स्वादिष्ट होता तो उसे मुँह से निकालकर भक्तिपूर्वक भगवान् के अर्पण करता। वह प्रतिदिन इस तरह पहले चखकर स्वादिष्ट फलका भगवान्के श्रद्धासे भोग लगाया करता । उसको यह पता नहीं था कि जूठा फल भगवान् के भोग नहीं लगाना चाहिये। अपनी जातिके संस्कारके | अनुसार ही वह सरलता से ऐसा आचरण किया करता ।


        एक दिन बनमें घूमते हुए भीलकुमार चक्रिकने एक पियाल वृक्षके एक पका हुआ फल देखा। उसने फल तोड़कर स्वाद जानने के लिये उसको जीभपर रक्खा, फल बहुत ही स्वादिष्ट था परन्तु जीमपर रखते ही वह गलेमें उतर गया । चक्रिकको बड़ा विषाद हुआ, भगवान्के भोग लगाने लायक अत्यन्त स्वादिष्ट फल खानेका वह अपना अधिकार नहीं समझता था । 'सबसे अच्छी चीज ही भगवान्को अर्पण करनी चाहिये' उसकी सरल बुद्धिमें यही सत्य समाया हुआ था। उसने दाहिने हाथसे अपना गला दबा लिया कि जिससे फल पेटमें न चला जाय। वह चिन्ता करने लगा कि 'अहो ! आज मैं भगवान्‌को मीठा फल न खिला सका, मेरे समान पापी और कौन होगा ? मुँहमें अंगुली डालकर उसने वमन किया तब भी गलेमें अटका हुआ फल नहीं निकला। चक्रिक श्रीहरिका एकान्त सरल भक्त था, उसने भगवान की मूर्तिके समीप आकर कुल्हाड़ीसे अपना गला एक तरफसे काटकर फल निकाला और भगवान्के अर्पण किया। गलेसे खून बह रहा था। पीड़ाके मारे व्याकुल हो चक्रिक बेहोश होकर गिर पड़ा | कृपामय भगवान् उस सरलहृदय शुद्धान्तःकरण प्रेमी मक्तकी महती भक्ति देखकर प्रसन्न हो गये और चतुर्भुजरूपस साक्षात् प्रकट होकर कहने लगे-

इस चक्रिकके समान मेरा भक्त कोई नहीं, क्योंकि इसने | अपना कण्ठ काटकर मुझे फल प्रदान किया है-

यद्दत्वानृण्यमाप्नोति तथा वस्तु किमस्ति मे ।

- मेरे पास ऐसी क्या वस्तु है जिसे देकर मैं इससे उऋण हो सकूँ ! इस भील-पुत्रको धन्य है, मैं ब्रह्मत्व, शिवत्व या विष्णुत्व | देकर भी इससे उऋण नहीं हो सकता । "


       इतना कहकर भगवान् ने उसके मस्तकपर हाथ रक्खा । कोमल करकमलका स्पर्श होते ही उसकी सारी व्यथा दूर हो गयी और वह उसी क्षण उठ बैठा ! भगवान् उसे उठाकर अपने पीताम्बरसे, जैसे पिता अपने प्यारे पुत्रके अङ्गकी धूल झाड़ता है, उसके अङ्गकी धूल झाड़ने लगे। चक्रिकने भगवान्को साक्षात् अपने सम्मुख देखकर हर्षसे गद्गदकण्ठ हो मधुर वाक्योंसे उनकी स्तुति की—

हे गोविन्द, हे केशव, हे हरि, हे जगदीश, हे विष्णु ! यद्यपि मैं आपकी प्रार्थना करने योग्य वचन नहीं जानता तथापि मेरी रसना आपकी स्तुति करना चाहती है। हे स्वामी ! कृपाकर मेरे इस महान् दोषका नाश कीजिये। हे चराचरपति, चक्रधारी ! जिस पूजासे प्रसन्न होकर आपने मुझपर कृपा की है, आपकी उस पूजाको छोड़कर संसारमें जो लोग दूसरेकी पूजा करते हैं वे महामूर्ख हैं।'


भगवान् उसकी स्तुतिसे बड़े सन्तुष्ट हुए और उसे वर माँगने को कहा। सरल भक्त बोला-


'हे परब्रह्म ! हे परमधाम !! हे कृपामय परमात्मन् !!! जब मैंने साक्षात् आपके दर्शन प्राप्त कर लिये हैं तो मुझे और बरकी क्या आवश्यकता है ! परन्तु हे लक्ष्मीनारायण ! आप वर देना ही चाहते हैं तो कृपाकर यही वर दीजिये कि मेरा चित्त आपमें ही अचलरूपसे लगा रहे । '


भक्तोंको इस वरके सिवा और कौन-सा वर चाहिये ! भगवान् परम प्रसन्न हो अपनी चारों विशाल भुजाओंसे चक्रिकका आलिङ्गन करके, भक्तिका वर दे, वहाँसे अन्तर्धान हो गये


तदनन्तर चक्रिक द्वारका चला गया और वहाँ भगवत्कृपासे ज्ञान लाभकर अन्तमें देवदुर्लभ मोक्ष-पदको प्राप्त हो गया। ज कोई भी भगवान्की सरल, शुद्ध भक्ति करता है वही उन्हें पाता है-

ये यजन्ति दृढया खलु भक्त्या

 वासुदेवचरणाम्बुजयुग्मम् ।

वासवादिविबुधप्रवरे ड्यं

ते व्रजन्ति मनुजाः किल मुक्तिम् ॥ (पद्मपुराण)


जो मनुष्य दृढ़ भक्तिके द्वारा इन्द्रादि देवपूजित बासुदेव- भगवान्के चरणकमलयुगलकी पूजा करता है वही मुक्ति प्राप्त कर सकता है।

बोलो भक्त और उनके भगवान्की जय !


✗✘✗✘✗✘✗✘✗✘✗

Comments

Popular posts from this blog

श्री शिव रुद्राष्टकम् हिंदी अर्थ सहित || नमामि शमीशान निर्वाण रूपं अर्थ सहित

'वेदः शिवः शिवो वेदः' वेद शिव हैं और शिव वेद हैं अर्थात् शिव वेदस्वरूप हैं। यह भी कहा है कि वेद नारायणका साक्षात् स्वरूप है- 'वेदो नारायणः साक्षात् स्वयम्भूरिति शुश्रुम'। इसके साथ ही वेदको परमात्मप्रभुका निःश्वास कहा गया है। इसीलिये भारतीय संस्कृतिमें वेदकी अनुपम महिमा है। जैसे ईश्वर अनादि-अपौरुषेय हैं, उसी प्रकार वेद भी सनातन जगत्में अनादि-अपौरुषेय माने जाते हैं। इसीलिये वेद-मन्त्रोंके द्वारा शिवजीका पूजन, अभिषेक, यज्ञ और जप आदि किया जाता है। नमामीशमीशान निर्वाणरूपम्।विभुम् व्यापकम् ब्रह्मवेदस्वरूपम्। निजम् निर्गुणम् निर्विकल्पम् निरीहम्।चिदाकाशमाकाशवासम् भजेऽहम् ॥१॥ मोक्षस्वरूप, विभु, व्यापक, ब्रह्म और वेदस्वरूप, ईशान दिशा के ईश्वर और सभी के स्वामी शिवजी, मैं आपको बार-बार प्रणाम करता हूँ। स्वयं के स्वरूप में स्थित (मायारहित), गुणरहित, भेदरहित, इच्छारहित, चेतन आकाशरूप और आकाश को ही वस्त्र रूप में धारण करने वाले दिगम्बर, मैं आपकी भक्ति करता हूँ। निराकारमोंकारमूलम् तुरीयम्।गिराज्ञानगोतीतमीशम् गिरीशम्। करालम् महाकालकालम् कृपालम्।गुणागारसंसारपारम् नतोऽहम् ॥२॥ निराकार, ओंका

गोत्र कितने होते हैं: जानिए कितने प्रकार के गोत्र होते हैं और उनके नाम

गोत्र कितने होते हैं: पूरी जानकारी गोत्र का अर्थ और महत्व गोत्र एक ऐसी परंपरा है जो हिंदू धर्म में प्रचलित है। गोत्र एक परिवार को और उसके सदस्यों को भी एक जीवंत संबंध देता है। गोत्र का अर्थ होता है 'गौतम ऋषि की संतान' या 'गौतम ऋषि के वंशज'। गोत्र के माध्यम से, एक परिवार अपने वंशजों के साथ एकता का आभास करता है और उनके बीच सम्बंध को बनाए रखता है। गोत्र कितने प्रकार के होते हैं हिंदू धर्म में कई प्रकार के गोत्र होते हैं। यहां हम आपको कुछ प्रमुख गोत्रों के नाम बता रहे हैं: भारद्वाज वशिष्ठ कश्यप अग्निवंशी गौतम भृगु कौशिक पुलस्त्य आत्रेय अंगिरस जमदग्नि विश्वामित्र गोत्रों के महत्वपूर्ण नाम यहां हम आपको कुछ महत्वपूर्ण गोत्रों के नाम बता रहे हैं: भारद्वाज गोत्र वशिष्ठ गोत्र कश्यप गोत्र अग्निवंशी गोत्र गौतम गोत्र भृगु गोत्र कौशिक गोत्र पुलस्त्य गोत्र आत्रेय गोत्र अंगिरस गोत्र जमदग्नि गोत्र विश्वामित्र गोत्र ब्राह्मण गोत्र लिस्ट यहां हम आपको कुछ ब्राह्मण गोत्रों के नाम बता रहे हैं: भारद्वाज गोत्र वशिष्ठ गोत्र कश्यप गोत्र भृगु गोत्र आत्रेय गोत्र अंगिरस गोत्र कश्यप गोत्र की कुलदेवी

ब्राह्मण धरोहर | ज्ञान, परंपरा, और समृद्धि की यात्रा

    आपकी पहचान, आपका गर्व है। और ब्राह्मण समुदाय के व्यक्तियों के लिए, इस पहचान को संजीवनी देना और आगे बढ़ाना अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस ब्लॉग में हम ब्राह्मण वंश की धरोहर की महत्वपूर्णता और ज्ञान के मौल्यों पर ध्यान केंद्रित करेंगे। ब्राह्मण धरोहर: ज्ञान का विरासत आपकी पहचान, आपका गौरव है। और ब्राह्मण जाति के लोगों के लिए, इस पहचान को सजीव रखना और आगे बढ़ाना अत्यंत महत्वपूर्ण है। ब्राह्मणों को अपने धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को जानना, समझना, और आगे बढ़ाना उनके लिए एक गर्वशील कर्तव्य है। ज्ञान का साक्षरता ब्राह्मण वंश के लोगों को अपने गौत्र, प्रवर, और वेदशास्त्र के बारे में जानकर रहना चाहिए। यह न केवल उनके व्यक्तिगत जीवन को मजबूत बनाए रखेगा, बल्कि उन्हें उनके समाज में सहायक बनाए रखने में भी मदद करेगा। पीढ़ी को जानकारी देना ब्राह्मण परंपरा को आगे बढ़ाते समय, अपनी पीढ़ियों को इस धरोहर की महत्वपूर्णता का संबोधन करना चाहिए। उन्हें अपने गोत्र, प्रवर, और वेदशास्त्र के बारे में बताकर उनकी आत्मा को संजीवनी देना होगा। समृद्धि का आधार ब्राह्मणों का ज्ञान और सांस्कृतिक समृद्धि में एक महत्वपूर्ण